

वाराणसी क्राइम ब्रांच के पुलिस उपाधीक्षक अभिनव यादव ने दिल्ली में सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, 19 लड़कियों को आजाद कराया
By Ritesh Srivastav/Anshu
Varanasi, August 03 (CMT) बनारस क्राइम ब्रांच के डिप्टी एस पी अभिनव यादव ने बताया कि बनारस के नटनिया दाई इलाके में 45 से 50 संख्या में नेपाल और हिंदुस्तान की लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा था.
जिसमें से एक लड़की शारदा किसी तरह भागकर नेपाल चली गई वहां पहुंचकर नेपाल में उसने शिकायत की पर कोई मदद ना मिलने पर वह बनारस आई और शिवपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई आरोपियों को भनक लग गई थी और वह लड़कियों को वहां से हटाने में कामयाब हो गए । पुलिस ने नटनिया दाई मकान पर छापा मारा पर कुछ हासिल नहीं हुआ तब यह केस पुलिस अधिकारियों ने क्राइम ब्रांच बनारस के डिप्टी एसपी अभिनव यादव को सुपुर्द किया और अभिनव यादव ने अपनी टीम 2 SI तथा 3 कांस्टेबल के साथ रात दिन इस केस में लग गए तथा 10 दिन के अंदर उन्होंने दक्षिण दिल्ली में मैदान गढ़ी थाना महरौली के अंतर्गत एक मकान में छापा मारकर 19 लड़कियों को आजाद कराया जिसमें 16 नेपाली और तीन भारतीय जलपाईगुड़ी की थी 19 लड़कियों में 6 लड़की बनारस के नटनिया दाई इलाके में बंद थी Crime Branch Deputy SP अभिनव यादव ने बताया की नेपाल और अपने देश की गरीब लड़कियों को नौकरी का प्रलोभन देकर देह व्यापार से जुड़े दलाल उनको मुस्लिम देशों में बेच देते हैं और इन लड़कियों को भी मुस्लिम देशों में बेचने की तैयारी चल रही थी कि तब तक पुलिस ने छापामार उन के मंसूबों को द किया गया।
विफल कर दिया
अभिनव यादव ने बताया कि इनके तार देश के सारे जगह फैले हुए हैं और कुछ सफेदपोश भी इसमें शामिल है जिनको वह अपने रडार पर लिए हुए हैं बाकी और लड़कियों का तलाश की जा रही है ।
पुलिस ने जिन अपराधियों की गिरफ्तारी की है उनकी पहचान
1 राजेन्द्र यादव उर्फ राजन (गाजीपुर)उत्तर प्रदेश
2 पवन खुराना (हरियाणा)दिल्ली द्वारिका
3 साबिन सराफ (काठमांडू) नेपाल
4 सुंदरी उर्फ विनीत (जलपाईगुड़ी)
के रूप में की गयी है।
it’s a wonderful news